कोलकाता, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल अब अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अपराधी सुरक्षित हैं, महिलाएं नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान की कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य के बाहर से आई महिला छात्राओं को हॉस्टल के नियमों का पालन करना चाहिए और देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए।
चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ हो गया है कि राज्य सरकार खुद मान रही है कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री द्वारा महिला छात्रों को रात में बाहर न निकलने की सलाह देना यह साबित करता है कि कोलकाता या दुर्गापुर को सुरक्षित शहर बताने का प्रचार केवल दिखावा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की नहीं, बल्कि राज्य की कानून-व्यवस्था की है।
गौरतलब है कि, ओडिशा की रहने वाली मेडिकल छात्रा के साथ शुक्रवार रात दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जब वह अपने एक मित्र के साथ रात का खाना खाने बाहर गई थी। इस घटना ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
