कोलकाता, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान मौसम और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कोलकाता का ठप पड़ जाना और करंट लगने से 11 लोगों की हुई मौत के बाद यह कदम उठाया गया है।
दुर्गा पूजा के दिनों में जब सरकारी संस्थान बंद रहेंगे, तब राज्य आपदा प्रबंधन विभाग चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी घटना की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन पर आती है, इसलिए अग्रिम तैयारी की गई है। उन्होंने कहा, “हम लोग चौबीसों घंटे काम करेंगे ताकि जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो और हर स्थिति से निपटा जा सके।”
जानकारी के अनुसार यह कंट्रोल रूम छठ पूजा (25 से 28 अक्टूबर) तक सक्रिय रहेगा। इसमें सचिव स्तर के एक अधिकारी और मॉनिटरिंग टीम के दो अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनके अधीन कई अन्य अधिकारी कार्य करेंगे। सभी स्टाफ दो शिफ्टों में काम करेंगे और मुख्य रूप से मौसम व अन्य घटनाओं पर नजर रखेंगे। इस निगरानी टीम की रिपोर्ट सीधे विभाग के प्रधान सचिव को सौंपी जाएगी और वहां से सूचनाएं राज्य के मुख्य सचिव, नगर निगमों तथा कोलकाता पुलिस तक पहुंचेंगी।
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को मात्र पांच घंटे में एक माह के बराबर बारिश हुई थी। भारी वर्षा के दौरान हुगली नदी में ज्वार आने से जलजमाव की स्थिति और भी भयावह हो गई। इसके चलते कोलकाता की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो गईं, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं तथा यातायात पूरी तरह चरमरा गया। इस दौरान राज्य में 11 लोगों की करंट लगने से मौत हाे गई थी, जिनमें आठ अकेले कोलकाता में थे।———————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
