कोलकाता, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राकेश सिंह को उनके बेटे और बेटी के साथ पुलिस ने कोलकाता के कसबा इलाके में एक आवासीय परिसर में तोड़फोड़ तथा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को तब हुई, जब राकेश सिंह और उनके बच्चों ने कथित तौर पर एक फ्लैट मालिक और उसके बेटों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि राकेश सिंह का उसी बहुमंजिला इमारत में एक फ्लैट है। उन पर आरोप है कि उन्होंने उसी आवासीय परिसर में एक अन्य फ्लैट पर जबरन कब्जा कर लिया था। जब फ्लैट मालिक अपने मजदूरों के साथ उस स्थान से सामान हटाने पहुंचे तो राकेश सिंह और उनके बच्चे शिवम तथा सिमरन ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।
फ्लैट के मालिक चंदू खान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और उनके बच्चों ने उन्हें बंदूक की बट तथा चाकू से मारा। इसमें वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। हमले में पीड़ित के बेटे सप्तर्षि खान और रजर्षि खान भी घायल हुए।
रजर्षि खान ने बताया कि राकेश सिंह का चौथी मंजिल पर फ्लैट है, लेकिन उन्होंने जबरन हमारी तीसरी मंजिल का फ्लैट कब्जा कर लिया है। मैंने बार-बार उनसे सामान हटाने को कहा, लेकिन उन्होंने नहीं हटाया। आज हम मजदूरों के साथ सामान नीचे उतार रहे थे, तभी 8-9 लोग आए और मेरे पिता तथा भाई को बंदूक की बट से मारा। मेरे पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उन्होंने मुझ पर भी चाकू से हमला किया।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता राकेश सिंह, उनके बेटे शिवम सिंह और बेटी सिमरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि, इससे पहले 3 सितंबर को कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था। 29 अगस्त को हुए इस हमले के बाद से वह फरार थे। वहीं, एक सितंबर को पुलिस ने उनके बड़े बेटे शिवम सिंह को भी गिरफ्तार किया था, जिस पर अपने पिता को फरार होने में मदद करने का आरोप था। यह कार्रवाई कांग्रेस की शिकायत के आधार पर की गई थी, जिसमें राहुल गांधी समेत पार्टी नेताओं के पोस्टरों को फाड़े जाने और कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया था।—————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर