West Bengal

पूजा पंडालों में “बुक स्टॉल” लगाकर जनता से जुड़ने की तैयारी में बंगाल भाजपा

कोलकाता, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुर्गापूजा के दौरान जनसंपर्क बढ़ाने के लिए बंगाल भाजपा इस बार नई रणनीति पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी पूजा पंडालों में “बुक स्टॉल” लगाकर आम लोगों से जुड़ने की योजना बना रही है।

शनिवार रात आयोजित एक अहम बैठक में पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। शीर्ष नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि दुर्गापूजा के दौरान बुक स्टॉल को ही जनता तक पहुंचने का बड़ा हथियार बनाया जाएगा और इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक कड़ी मेहनत करनी होगी।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों और बड़े पूजा प्रांगणों को चुनकर वहां ये स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स में “वोकल फॉर लोकल” का संदेश दिया जाएगा और इसे पूरी तरह स्वदेशी स्वरूप में पेश किया जाएगा। साथ ही, पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों की हर संभव मदद करने पर जोर दिया गया है, ताकि जनता के बीच पार्टी की “हमेशा साथ रहने” वाली छवि मजबूत हो।

महालया के बाद यानी पूजा की शुरुआत होते ही शहर से गांव तक भाजपा का यह जनसंपर्क अभियान शुरू होगा। शनिवार की बैठक में सुनील बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक ले जाना होगा। इसके साथ ही, विधानसभावार और मंडल स्तर पर “विजया सम्मेलन” आयोजित करने पर भी जोर देने को कहा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top