धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वही के गांव घाड़-वही का दौरा कर स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी जनसमस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जहां मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत बेसहारा बच्चों, निराश्रित महिलाओं और जरूरतमंदों को सरकार की ओर से पूर्ण देखभाल और सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवाओं को स्वरोजगार हेतु अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती, बागवानी और सिंचाई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि किसानों और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाकर प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानजनक, सुरक्षित और सशक्त जीवन प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए बैजनाथ स्थित पंडित संतराम महाविद्यालय में एम ए के चार विषयों में कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
