Jammu & Kashmir

अप्रैल 2025 से अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को 10 किलो अतिरिक्त मुफ्त राशन मिलेगा- सरकार

श्रीनगर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर सरकार ने कहा है कि वह अप्रैल 2025 से क्षेत्र के अंत्योदय अन्न योजना परिवारों को प्रति लाभार्थी 10 किलो अतिरिक्त मुफ्त राशन प्रदान कर रही है जबकि इन परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर प्रदान करने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है।

आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने कहा कि अतिरिक्त राशन 2 अप्रैल, 2025 के सरकारी आदेश संख्या 25-जेके के आलोक में वितरित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य चार या अधिक सदस्यों वाले परिवार वाले एएवाई परिवारों की मासिक खाद्य आवश्यकताओं को बढ़ाना है।

विभाग ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरण सुनिश्चित करता है कि मात्रा प्रति लाभार्थी 10 किलोग्राम से अधिक न हो।

हालांकि विभाग ने आगे कहा कि अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडरों का प्रावधान एक नीतिगत मामला है और वर्तमान में सरकार के विचाराधीन है।

धन आवंटन के संबंध में विभाग ने बताया कि अतिरिक्त राशन की खरीद के लिए अलग से कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। सरकारी निर्देशों के अनुसार वास्तविक राशनधारकों को खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जा रहा है जबकि खरीद, लदान, उतराई और अन्य लागत विभाग के परिक्रामी निधि खाते से वहन की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top