
गोपेश्वर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सरकार की मंशा के विपरीत सेवा पखवाडा के तहत आयोजित बहुद्देशीय शिविर में लाभार्थी कम और सेवार्थी ज्यादा दिखाई दिए। इसका कारण माना जा रहा है स्थान चयन। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इसे विभागीय कार्यालयों के बीच लगाए जाने की बात कह कर अपना झाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जो लोनिवि के यांत्रिक कार्यालय के आंगन में लगाया गया था। इस स्थान की अमूमन कम लोगों को ही जानकारी होने के चलते यहां पर लाभार्थी पहुंच नहीं पाए जिसके चलते जिस उद्देश्य के लिए शिविर आयोजित किया गया था उसे पूरा करता हुआ कम महज खानापूर्ति ज्यादा नजर आया।
गोपेश्वर में आयोजित इस शिविर को जिला स्तरीय शिविर के नाम से प्रचारित किया जा रहा था लेकिन यह शिविर ऐसे स्थान पर आयोजित किया गया था वहां पर स्थान की कमी के चलते नाम मात्र के विभागों के स्टॉल ही लग पाए। कुल मिलाकर यह शिविर सिर्फ सरकारी धन का दुरूपयोग होता ही नजर आया। हालांकि प्रशासन की ओर से अपने बचाव में इस शिविर को विभागीय कार्यालयों के बीच लगाए जाने की बात कही गई, जिससे अपने सरकारी कामकाज के लिए पहुंचे लोग इस शिविर का लाभ उठा सके, लेकिन स्थान की जानकारी कम लोगों की पहुंच होने के कारण इस शिविर का लाभ कम लोग ही उठा पाए।
इधर, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि इस शिविर को कार्यालयों के बीच इस लिए लगाया गया था जिससे लोग अपने सरकारी कामकाज निपटने के बाद शिविर का लाभ ले सके।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
