Uttar Pradesh

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लाभार्थियों को मिला आवास व भूमि पट्टा

फोटो

औरैया, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती समाराेह अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कार्यक्रम आयाेजित किया गया। इसमें राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र व भूमि पट्टा आवंटन पत्र वितरित किए।

मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब, असहाय और वंचित समाज को योजनाओं का लाभ दिलाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएगा, तभी देश समृद्ध और आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने लाभार्थियों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया और जिला प्रभारी आनंद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। दीपावली पर भी अधिकारियों ने गरीब परिवारों संग त्योहार मनाया तथा सपेरा समाज को आवासीय पट्टे प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मंत्री ने “रंगों में राम” थीम पर बनी चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र और लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top