Uttrakhand

गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग पर ल्वारा गांव के समीप जोरों पर बेलीब्रिज का निमार्ण

-14 से 16 मीटर लंबे बेलीब्रिज बनने से 60 से अधिक गांवों की मुश्किलें होंगी कम

-लोनिवि के अधिकारी बोले, चार दिन में बनकर तैयार हो जाएगा बेलीब्रिज

-बीते 28 अगस्त की रात्रि को तेज बरसात से टूटा था आरसीसी पुल

रुद्रप्रयाग, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । केदारघाटी सहित जखोली ब्लॉक के 60 से अधिक गांवों की लाइफ लाइन गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग पर ल्वारा गांव के समीप बेलब्रिज का निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है। यहां, पर बीते 28 अगस्त की रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से 12 मीटर स्पान का आरसीसी पुल ध्वस्त हो गया था। तब, से देवलीभणिग्राम, लमगौंड़ी सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को गुप्तकाशी पहुंचने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जून 2013 की केदारनाथ आपदा में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब, राहत व बचाव कार्य में गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग की अहम भूमिका रही थी। बावजूद इस मोटर मार्ग की बीते एक दशक में सुध नहीं ली गई है। बरसात और अन्य कारणों से मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त पड़ा है। वहीं, बीते 28 अगस्त की रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से मार्ग पर ल्वारा गांव के समीप 12 मीटर स्पान का आरसीसी पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे कई गांवों का गुप्तकाशी और तहसील मुख्यालय ऊखीमठ से संपर्क कट गया।

इस मार्ग के बंद होने से निकटवर्ती गांवों के स्कूली बच्चे, जो गुप्तकाशी के अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, समस्या के निस्तारण के लिए लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बेलीब्रिज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है, जिसे प्राथमिकता से किया जा रहा है। पुल के लिए एबेडमेंट तैयार करने के साथ ही बेलीब्रिज को जोड़ा जा रहा है। मौसम ने साथ दिया तो अगले तीन-चार दिनों में पुल का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

इस संबंध में लोनिवि ऊखीमठ डिवीजन के अधिशासी अभियंता आरपी नैथानी ने बताया कि 14 से 16 मीटर लंबे बेलीब्रिज का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि अगले चार दिनों में पुल बनकर तैयार हो जाए।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top