Uttar Pradesh

मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए व्यवहारिक ज्ञान पूर्ण रूप से बनाता है सक्षम : प्रो. सुधांशु पांडया

मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए व्यवहारिक ज्ञान पूर्ण रूप से बनाता है सक्षम

कानपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट विभाग द्वारा प्रबंधन के विद्यार्थियों का सीएसजेएम विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से जेट निटवियर में इंडस्ट्रियल टूर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया ने दी।

स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया ने कहा कि मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए व्यवहारिक ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। जो विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से सक्षम बनाता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अंशु यादव ने कहा कि प्रत्येक महीने में इंडस्ट्रियल विजिट कराई जाएगी।

निदेशक एलुमनाई डॉ सुधांशु राय ने कहा मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को सफल होने के लिए प्रबंधकीय क्षमता को विकसित करना पड़ेगा।

इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान इंडस्ट्री में जेट निटवियर के प्रबंध निदेशक बलराम नरूला ने सभी विद्यार्थियों के कार्यों की बारीकियां समझाई और यह भी संदेश दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, मेहनत और निरंतरता ही आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगी। विद्यार्थियों ने बलराम नरूला से अनेक ऐसे प्रश्न जिसके उत्तर में उनकी सफलता की कहानी प्रेरणादायक बन रही थी। इस मौके पर डॉ विवेक सचान समन्वयक प्रशासन, डॉ चारू खान समन्वयक अकादमिक, डॉ अर्पणा कटियार, डॉ वारशी सिंह, डॉ मोहित आहूजा, डॉ प्रशांत त्रिवेदी उपस्थित रहे।

मैनेजमेंट विभाग के डॉ मनोज कुमार एवं डॉ राहुल ने शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में एवं मैनेजमेंट के छात्रों कनिका, तुली, लैविश, गरिमा, लालसा, निखिल इत्यादि द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट का समन्वय किया गया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top