Uttrakhand

शपथ ग्रहण से पूर्व ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

निःशुल्क शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

नैनीताल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । ओखलकांडा ब्लॉक की ग्रामसभा टांडा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मदन परगांई ने शपथ ग्रहण से पूर्व ही जनसेवा के कार्य प्रारंभ कर दिये हैं। उनके प्रयासों व दृष्टि आई हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से मंगलवार को गांव में आंखों की स्वास्थ्य जांच हेतु निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए आंखों की जांच के साथ-साथ रक्तचाप व शर्करा की जांच भी निःशुल्क की गई तथा मरीजों को आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गईं।

ग्राम प्रधान मदन परगांई ने बताया कि शिविर में टांडा, सुरंग और सुई गांव के 62 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों को मोतियाबिंद की समस्या पाई गई है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हल्द्वानी स्थित दृष्टि आई हॉस्पिटल में उपचार हेतु भेजा जाएगा, जहां उनका उपचार पूर्णतः निःशुल्क कराया जाएगा। शिविर की सफलता पर क्षेत्रवासियों ने ग्राम प्रधान और दृष्टि आई हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया। शिविर के संचालन में डॉ. विशाल श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद, प्रभात बिष्ट, सोनू गंगवार सहित स्थानीय ग्रामीण योगेश परगांई, कमल बोहरा, बच्ची सिंह बोहरा, ललित, तुलसी व चन्दू बोहरा आदि ने विशेष योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top