
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर हमला बोला। पार्टी ने कहा कि देश में जब भी कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने वाला होता है, तब वे देश की छवि खराब करने में जुट जाते हैं। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में सांसद एवं प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस सूचना युद्ध में पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि रूस-पाकिस्तान रक्षा सौदे को लेकर जयराम रमेश ने एक बड़ा ट्वीट किया जो बड़े अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों से पहले भारत की छवि खराब करने की एक बड़ी कोशिश का हिस्सा था। संबित पात्रा ने कहा कि 4 अक्टूबर को, जयराम रमेश ने एक ट्वीट पोस्ट किया था, इसके जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की कोशिश की और यह बताने की कोशिश की कि रूस और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हो गया है, जिसके तहत रूस पाकिस्तान को मिलने वाले चीन में निर्मित जेफ-17 लड़ाकू विमानों के लिए इंजन की सप्लाई करेगा। रूस ने पाकिस्तान के साथ ऐसे किसी भी समझौते से साफ इनकार किया है। इस दावे को आधारहीन और फर्जी बताया है। रूस ने यह साफ कर दिया है कि रूस और पाकिस्तान के बीच ऐसा कोई समझौता नहीं हो रहा है। यह आधारहीन और फर्जी है। देश में जी20 या किसी भी बड़े शिखर सम्मेलन से पहले, कांग्रेस निश्चित रूप से ऐसी चीजें करती है। यह ऐसी चीजें करती है जिससे भारत की छवि को नुकसान पहुंचे।
संबित पात्रा ने कहा कि जयराम रमेश कोई छोटे नेता नहीं हैं। कांग्रेस के आईटी प्रमुख हैं। यह ट्वीट राहुल गांधी से मंजूरी मिलने के बाद ही किया होगा। राहुल गांधी विदेश जाते हैं, वापस आने के बाद, वे ऐसे ट्वीट पोस्ट करवाते हैं और पूरा इकोसिस्टम सक्रिय हो जाता। आप सूचना युद्ध में पाकिस्तान को ऑक्सीजन देते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
