
मथुरा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राधा जन्मोत्सव से पूर्व प्रधान सखी ललिता जी का जन्मोत्सव शुक्रवार को उनके पैतृक गांव ऊंचागांव व बरसाना में मनाया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित हजारों भक्त ललिताजी के जन्म पर खुशी में बधाई गीतों पर नाचने लगे।
शुक्रवार को आटोर पर्वत स्थित ललिता मंदिर में सुबह से राधा रानी की प्रधान सखी ललिता जी के जन्मोत्सव की धूम मचाने लगी। मंदिर में गोलू सखी द्वारा प्रस्तुत ढांडी ढांडिन लीला को देखने ग्रामीण व देश के विभिन्न प्रांतों से आए हजारों भक्त एकत्र होने लगे। इस दौरान ढाडी लीला को देख भक्त राधा रानी के जयकारे लगाने लगे। शुक्रवार दोपहर 12 बजे सेवायत कृष्णनंद तैलंग उर्फ सूसठ महाराज के साथ आधा दर्जन सहयोगियों द्वारा ललिताजी के विग्रह को गर्भ गृह से बहार लाकर फूलों से सुजाज्जित सिंहासन पर विराजमान कर पंचामृत से आधा घंटा तक अभिषेक कराया गया। ललिताजी के अभिषेक दर्शन कर श्रद्धालु भाव विह्वल होकर राधा रानी के जयकारे लगाने लगे। इसके बाद सेवायतों के द्वारा ललिताजी के विग्रह को फूल बंगले में विराजमान कर छप्पन भोग अर्पित कर भक्तों को दर्शन कराए। इसके बाद मंदिर परिसर में भक्तों को प्रसाद वितरण चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने किया। इस दौरान घनश्याम भट्ट, नगर पंचायत चेयरमैन विजया सिंह ,रोहित भट्ट, लोनजी भट्ट आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
