
वाराणसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल ने दीपावली से पहले कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर मंगलवार को जोन स्तर पर 11 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ से थाना सिगरा, अतहर अली को चेतगंज से तेलियाबाग चौकी प्रभारी, जयप्रकाश सिंह को रामनगर कस्बा से थाना रामनगर, थाना दशाश्वमेध से उप निरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी को ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी (थाना चौक), निहारिका साहू को गाय घाट से चितईपुर चौकी प्रभारी, राजकुमार को चितईपुर से गाय घाट चौकी प्रभारी, अनुज मणि तिवारी को दशाश्वमेध से रामनगर कस्बा चौकी प्रभारी, जितेंद्र कुमार को तेलियाबाग से काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी, विकल शांडिल्य को थाना चेतगंज से लहुराबीर चौकी प्रभारी, विवेक सिंह को दशाश्वमेध चौकी प्रभारी, वैभव कुमार शुक्ला को ब्रह्मनाल से थाना आदमपुर की नई तैनाती मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
