
पानीपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत में सोमवार को यमुना एक्शन प्लान और आगामी छठ पूजा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेम्बर सेक्रेटरी प्रदीप डागर ने की। बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट की सतत निगरानी करें, ताकि विषैला पानी यमुना में न जाए। बैठक में पुलिस विभाग को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है कि वे ड्रेनों में टैंकरों द्वारा अवैध रूप से अपशिष्ट जल डिस्चार्ज करने वालों पर कड़ी नजर रखें और दोषी टैंकरों को जब्त करें।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ड्रेनों में किसी भी प्रकार का ठोस कचरा न फेंका जाए और जहां भी कचरा जमा है, वहां तत्काल सफाई की जाए। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए, ताकि यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाने का लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके। इस मौके पर उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया, जेपी सिंह आरओ भूपेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
