Haryana

झज्जर : सामान खरीदने से पहले ग्राहक पूछें कि पहले से अब कितने कम हुए दाम : धनखड़

बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़।

झज्जर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहां की जागरूकता ही जीएसटी सुधार की गारंटी है। उपभोक्ताओं को अब सामान खरीदने से पहले पूछना चाहिए कि दाम पहले से कितने कम हुए है। धनखड़ ने गुरुवार को कोबी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि जीएसटी सुधार का सभी दलों और वर्गों ने स्वागत किया है। मोदी सरकार ने पहले इनकम टैक्स पर 12 लाख रुपये तक छूट दी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को जीएसटी की दरें कम करने की घोषणा दिवाली पर करने की बात कही थी। पीएम मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिवाली से पहले नवरात्र को ही जीएसटी सुधार कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दे दिया। हम सभी पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आभारी हैं। हमारा सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी को जीएसटी रिफॉर्म्स के बारे में लोगों को जागृत करें ताकि हर ग्राहक तक जीएसटी रिफॉर्म का लाभ पहुंचे। मोदी सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म से उपभोक्ता को मजबूत करने का काम किया है।

धनखड़ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोविड काल में पूरी दुनिया में संकट था। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। भारत सबसे बड़ा उत्पादक है और सबसे बाजार भी है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। इसलिए पहले इनकम टैक्स में छूट दी अब जीएसटी रिफॉर्म्स करते हुए लोगों को बड़ी सौगात मिली है।

धनखड़ ने कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों पर जीरो जीएसटी ए ज्यादातर खाद्य पदार्थों पदार्थों पर जीरो जीएसटीए बीमा पर जीएसटी जीरो सहित कृषिए मेडिकल यंत्रों एआईटीए कॉपी किताब सहित सभी अच्छी वस्तुओं के रेट कम हुए हैं। ट्रैक्टर के रेट 63 हजार रुपये तक कम हुए हैं। वहीं बीडी सिगरेट सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाएं हैं। यानी अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ सामाजिक सुधारों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम के बाद उद्यमियों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए जीएसटी कम करने पर मोदी सरकार का धन्यवाद किया। उद्यमियों ने कहा कि जीएसटी सुधार होने से उनको ज्यादा ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास बाल्मिकी, दिनेश कौशिक, नप चेयरमैन सरोज राठी और कोबी चेयरमैन प्रवीण गर्ग और काफी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top