Madhya Pradesh

मंत्री, विधायक हाेने से पहले हम भाजपा के कार्यकर्ता है : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री राजपूत ने ली सुरखी विधानसभा क्षेत्र की बूथ समिति की बैठक

खाद्य मंत्री राजपूत ने ली सुरखी विधानसभा क्षेत्र की बूथ समिति की बैठक

भोपाल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार काे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बूथ समिति की बैठक ली। जिसमें जैसी नगर मंडल तथा सीहोरा मंडल के बूथ समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए 2, सोशल मीडिया प्रभारी, मन की बात प्रभारी, अन्य पदाधिकारी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने कहा कि बूथ अध्यक्ष संगठन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। जिससे पूरे क्षेत्र में सक्रिय रूप से पार्टी का कार्य क्रियान्वित होता है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में बीएलए के कार्यों के संबंध में है जिसमें सभी बीएलए के लिए क्या काम करना है इसकी जानकारी दी जा रही है जो की अति महत्वपूर्ण जानकारी है। उन्होंने कहा कि बीएलए वह महत्वपूर्ण व्यक्ति है जो एक माह तक अब अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं तथा एसआईआर संबंधी सभी कार्य करेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सागर हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बूथ समिति का महत्वपूर्ण कार्य होता है। 104 मतदान केंद्रों की बूथ समिति आज शामिल हुई हैं जिन्हें अतिमहत्वपूर्ण कार्य करना है। महामंत्री, बीएलए 2 आदि अपने क्षेत्र में बैठक करें। साथ ही सोशल मीडिया प्रभारी, मन की बात प्रभारी सक्रिय रूप से कार्य करें ताकि आपका नाम उपर तक पहुंच सके। सुरखी विधानसभा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में मन की बात प्रभारी आवश्यक रूप से महीने के आखिरी रविवार को सुने तथा उसकी फोटो लेकर संगठन एप्प पर डालें। साथ ही डाॅ.वीरेंद्र पाठक ने एसआईआर से संबंधित जानकारी बैठक में आये सभी कार्यकर्ताओं को दी। किस तरह बीएलए 2 को काम करना है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने बैठक को संबोधित किया तथा सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए आव्हान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ.सुखदेव मिश्रा, रामेश्वर नामदेव,जनपद अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष धरमेंद्र पटैल, सीहोरा मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, धीरज सिंह औरिया, बालकिशन सोनी, अंशुल परिहार, राकेश दुबे सीहोरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे