Madhya Pradesh

बीना: स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सफाई कर रहे रेलवे कर्मचारियों पर मधुमक्खियों का हमला, सात घायल, 2 भोपाल रेफर

रेलवे कर्मचारियों पर मधुमक्खियों का हमला

बीना, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में शुक्रवार काे रेल कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सात कर्मचारी घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। रेवले प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

जानकारी के अनुसार, बीना में सीएनडब्ल्यू ऑफिस के पास रेल कर्मचारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई कार्य कर रहे थे। रेलवे प्रशासन ने करीब 25 कर्मचारियों को डिपो के बाहर झाड़ियों की सफाई के लिए लगाया था। काम के दौरान ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में सात रेल कर्मचारी घायल हो गए। हमले में घायल हुए कर्मचारियों के नाम रविशंकर शर्मा (59), अब्दुल बाहिद (56), शेर सिंह (48), फारूक (42), ऋषि तिवारी (38), अनिल बामने (49) और रवि कुमार (41) हैं।

बताया गया है कि हर कर्मचारी को 6 से 10 जगह डंक लगे हैं। रवि कुमार और ऋषि तिवारी को हमले के दौरान गिरने से कमर में भी चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को रेल अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल रवि कुमार और अनिल बामने को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अधिक डंक लगने पर स्थिति जानलेवा भी हो सकती थी। फिलहाल सभी रेल कर्मचारियों का इलाज जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top