
जोधपुर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रेजिडेंसी रोड पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब मजदूरी पर निकले एक ठेला चालक पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हादसे में ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
भाटी सर्कल निवासी बाबूलाल रोज की तरह चना&मूंगफली का ठेला लेकर रेजिडेंसी रोड स्थित पुलिस कमिश्नर निवास के सामने से जा रहा था। इसी दौरान मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड उस पर टूट पड़ा। देखते ही देखते मधुमक्खियों ने उसके पूरे शरीर पर डंक मार दिए। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद बाबूलाल को मधुमक्खियों से बचाया और पास में स्थित रेजिडेंसी रोड डिस्पेंसरी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार जारी है। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके ठेले को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
(Udaipur Kiran) / सतीश