Haryana

जींद : आधुनिक दुनिया में भी मानव रक्त का कोई विकल्प नही : बेदी

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए मंत्री बेदी।

जींद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं हो सकता। क्योंकि यह किसी व्यक्ति को नई जिंदगी देने का काम करता है। रक्तदान एक ऐसा पवित्र कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है। विज्ञान और तकनीक की आज की आधुनिक दुनिया में भी मानव रक्त का कोई विकल्प तैयार नहीं किया जा सका है। ऐसे में जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है, तब केवल और केवल रक्तदाता ही उस जरूरत को पूरा कर सकता है। इसलिए समाज के हर स्वस्थ नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह समय-समय पर रक्तदान करे और इस महान कार्य में अपनी भागीदारी निभाए।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार को गांव सुलेहड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सेवा पखवाड़ा के तहत शहीद ए आजम भगत सिंह जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं रक्तदानियों को बैज लगाकर सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि रक्तदान केवल समाज सेवा ही नही बल्कि आत्मिक संतुष्टि का भी माध्यम है।

रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नही आती और शरीर में रक्त की कमी भी नहीं रहतीए क्योंकि शरीर कुछ ही समय में नया रक्त बना लेता है। बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने गांव सुलेहड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वच्छता अभियान में स्वयं भाग लिया और हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top