Uttar Pradesh

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बी.एड. द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू

बीएड की परीक्षा दे रहे छात्र

वाराणसी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षाशास्त्री (बी.एड.) सत्र 2023-2025 के द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं मंगलवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से प्रारम्भ हुईं।

केंद्राध्यक्ष डॉ. दुर्गेश पाठक ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण वातावरण में संचालित हो रही है। अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि 22 जुलाई से आरंभ हुई यह परीक्षा आगामी 7 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा के पहले दिन कुल 328 में से 324 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में नियमित, पूर्व परीक्षार्थी, बैक पेपर तथा श्रेणी सुधार के छात्र सम्मिलित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top