Maharashtra

शिक्षक व स्नातक सीट चुनाव के लिए बनें वोटर

मुंबई. 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में केंद्रीय चुनाव आयोग ने पुणे, नागपुर, औरंगाबाद संभागों में स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के साथ पुणे और अमरावती संभागों में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए नई वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए वोटरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

आयोग के अनुसार संबंधित निर्वाचन अधिकारी पात्र स्नातकों और शिक्षकों से फॉर्म 18 और 19 में प्राप्त आवेदनों पर पात्रता और अयोग्यता पर निर्णय लेंगे। मसौदा मतदाता सूची 25 नवंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी। घोषित कार्यक्रम के तहत नागरिकों को 25 नवंबर से 10 दिसंबर, 2025 तक इस सूची के संबंध में दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। साथ ही स्नातकों और शिक्षकों को 6 नवंबर के बाद भी फॉर्म 18 और 19 के माध्यम से मतदाता पंजीकरण की अनुमति होगी। 10 दिसंबर 2025 तक प्राप्त आवेदनों पर विचार करने के बाद 30 दिसंबर 2025 को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।

वेबसाइट https://mahaelection.gov.in/Citizen/Login पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। मतदाता पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और संबंधित जानकारी वेबसाइट के मैनुअल अनुभाग में उपलब्ध है। इसलिए, जिन पात्र स्नातकों और शिक्षकों ने अभी तक अपना आवेदन जमा नहीं किया है, उनसे शीघ्र पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार