
बाराबंकी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के देवा मेला में मंगलवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीत गायिका डॉ. रश्मि उपाध्याय की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गणेश वंदना, हरी हरी दूब चढ़े गजानन जैसे पारंपरिक गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद डॉ. रश्मि ने भौजी मेला मा भुलानी भैया हेरै हॉट हॉट गीत से श्रोताओं को खूब हंसाया। हमका लखनऊ शहरिया में घुमा दे, दिवाली गीत, आज आये अयोध्या में राम घर-घर दियना जले, जैसे गीतों से उन्होंने दर्शकों को भावपूर्ण अनुभव दिया। कार्यक्रम का समापन, गए विदेश जो सैया हमरे लौटे आधी रात, नकटा की प्रस्तुतियों से हुआ, जिसने दर्शकों को पूरी तरह मनोरंजन और उत्साह से भर दिया। डॉ. रश्मि की सहज और मोहक शैली ने देवा मेला की सांस्कृतिक संध्या को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
