Uttrakhand

भालू की दहशत, डीएम और एसडीओ से मिले ग्रामीण

पौड़ी गढ़वाल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । विकासखंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं क्षेत्र में भालू का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है, विगत दिनों हुए घटना में भालू ने बडकोट गांव में गर्भवती गाय को जान से मार दिया है इससे पहले भालू क्षेत्र के अन्य गांवों में मवेशियों को मार चुका है।

पिछले कुछ महीनों से भालू का आंतक इस क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है भालू की दहशत इतनी बनी है कि बच्चे भी स्कूल नहीं जा रहे हैं, भालू गौशालाओं को तोड़कर मवेशियों को मार रहा है। आज मनियारस्यूं क्षेत्र के ग्राम दिऊसा, बडकोट, भटकोटी, कठूड़, असगढ़ के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल पौड़ी को ज्ञापन दिया गया, एसडीओ वन विभाग आईशा बिष्ट ने कहा कि अद्वानी रेंज से प्रतिदिन रिपोर्ट आ रही है। उसी के आधार पर शासन को प्रेषित जा रही है।

इसके बाद शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी गढ़वाल से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार भालू का आंतक जारी है जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है, घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उन्होंने पैठाणी क्षेत्र की तर्ज पर दहशत का पर्याय बन चुके भालू को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि शासन प्रशासन समय रहते कोई समाधानात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो वह पौड़ी मुख्यालय में धरने पर बैठेंगे। कहा कि जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर भूख हड़ताल की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में नवीन कुमार, रमेशचंद्र शाह, लक्ष्मण सिंह,सुभाष कुकरेती, मनीष, गणेश, जसपाल, नरेश थपलियाल सहित अन्य ग्रामीणो की मौजूदगी रही।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top