
अनूपपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोयलांचल में भालूओं के लगातार विचरण से भयभीत लोगों को थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार की सुबह अनूपपुरवन परिक्षेत्र के खांड़ा गांव में अमरहाई तालाब के आसपास विचरण करते हुए देखा गया है। वनविभाग ने भालू ग्रमीणों से दूर रहने की सलाह दी है।
अनूपपुर वन परिक्षेत्र के खांड़ा गांव में शुक्रवार सुबह एक भालू विचरण करते हुए प्रवेश कर गया जिसकी सूचना मिलने पर वनविभाग का मैदानी अमला भालू के विचरण क्षेत्र में पहुंचकर निरंतर निगरानी करते हुए भालू को ग्रामीण क्षेत्र से जंगल की ओर भेजने की कोशिश कर रहा है। भालू शुक्रवार की सुबह कोदैली, रामपुर गांव की सीमा के मध्य कठना नदी के किनारे से खांडा गांव में खेत से लगे मुख्य मार्ग के किनारे तेलरी तालाब के समीप पहुंचकर झाड़ियो में कुछ देर छिपकर बैठा रहा,पटाखे की आवाज पर कठना नदी की ओर जाकर फिर वापस खांडा गांव के ठाकुरबाबा, अमरहाई तालाब,अस्पताल, हाईस्कूल के मध्य विचरण कर रहा है। भालू के विचरण की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई जिसे वनविभाग के द्वारा भालू से दूर रखा गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला