Madhya Pradesh

अनूपपुर: जमुना कॉलरी में चहलकदमी करता दिखा भालू, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

भालू की चहलकदमी
गश्त करते वनकर्मी

अनूपपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी के अबादी क्षेत्र में लगातार भालू का विचरण देखा जा रहा है। भालू के लगातार दिखने से स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

जिले के जमुना कॉलरी के बने अवासों तक अब पहुंचने लगे हैं जिससे कोल खदान में कार्यरत लोगो में दहशत का माहौल हैं। अबादी क्षेत्र में लगातार भालू का विचरण स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। गुरूवार कर रात्रि जमुना कालरी के बंद पड़े आवास की दीवार में एक भालू विचरण करते का विडियो वायल हुआ जिसमें भालू दीवार से उतरकर सड़क में चहलकदमी करता रहा।

कोतमा रेंजर हरीश तिवारी ने बताया कि देर रात जमुना कॉलोनी में भालू की मौजूदगी दर्ज की गई थी। इस घटना के बाद से वन विभाग का दल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है। यह क्षेत्र आमाडांड के जंगलों से सटा हुआ है, जिसके कारण भालू अक्सर अबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और रात के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व 1 अक्टूबर को भी इसी क्षेत्र में भालू की गतिविधि देखी गई थी। उस समय एक भालू ने एक घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया था।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top