Madhya Pradesh

अनूपपुर: फसल की रखवाली कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला

जिला चिकित्सालय में भर्ती पीडित
वनकर्मी सहायता राशि भी प्रदान करते

अनूपपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा वन परिक्षेत्र के डूमरकछार के पौराधार में साेमवार देर रात एक किसान भालू के हमले का शिकार हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया। वर्तमान में उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं वन विभाग ने मंगलवार काे पीड़ित को प्रारंभिक सहायता राशि भी प्रदान की है।

जानकारी अनुसार 51 वर्षीय आनंदराम यादव साेमवार रात अपनी बांड़ी में लगे भुट्टे की फसल की रखवाली कर रहा था। इस दौरान एक मादा भालू अपने शावक के साथ मक्का खाने आई। किसान ने जब शोर मचाया तो भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने उनके बाएं हाथ को अपने मुंह और नाखूनों से घायल कर दिया। इस बीच भालू का शावक भी आनंदराम के कंधे पर रखे कंबल को नोचता रहा। शोर-शराबे के बाद मादा भालू शावक के साथ पास के जंगल की ओर भाग गई। घायल आनंदराम को पहले बिजुरी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया। वर्तमान में उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतमा वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चिकित्सालय में भर्ती आनंदराम की स्थिति देख कर पीड़ित को प्रारंभिक सहायता राशि दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top