Haryana

जींद : उचाना की बेटी बनी बीडीपीओ

बीडीपीओ पद ग्रहण पर पहुंचे उचाना कलां से ग्रामीण एवं परिवारजन।

जींद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उचाना कलां की बेटी रीतु ने एक महीने की ट्रेनिंग के बाद कलायत में बीडीपीओ के पद पर बुधवार को कार्यभार संभाला। उचाना कलां से बीडीपीओ पद पर कार्यभार संभालने के अवसर पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। नीलोखेड़ी, गुरूग्राम में करीब एक महीने की ट्रेनिंग रीतु की हुई। 2024 एचसीएस एलाईड में रीतु का चयन हुआ था।

गरीब परिवार से संबंध रखने वाली बेटी ने पढ़ाई के बूते पर परिवार के सपनों को पूरा किया। पिता दयानंद शर्मा ने कहा कि आज युवा पढ़ाई करके परिवार के सपनों को पूरा कर रहे है। छोटे पद से लेकर बड़े पदों पर आज गरीब परिवार के युवा भी नौकरी लग रहे है जो कभी सपना नजर आता था। बेटी ने पढ़ाई के बूते पर बिना पर्ची बिना खर्ची के ये पद प्राप्त किया। बेटी ने बेटे की तरह परिवारए गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम किया है। बेटी पर उन्हें गर्व है जिसने आज पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।

रीतु ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा हौंसला दिया। निरंतर पढाई करके वो अपने सपने को पूरा करने में लगी रही। किसी तरह की परेशानी लोगों को न हो ये उनका प्रयास रहेगा। वो खुद ग्रामीण अंचल है तो ऐसे में उन्हें पता है कि क्या-क्या समस्या ग्रामीण अंचल में होती है। पढ़ाई के बूते पर आज कोई भी कितने ही बड़े पद पर जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी भाजपा में ही संभव है। आज गरीब परिवार के युवा पढ़ लिख कर बड़े पदों पर पहुंच रहे है। इस मौके पर दयानंद शर्मा, अनिल शर्मा, बलवान कापड़ो, चंद्रपाल शर्मा, पवन कुमार, शीशपाल शास्त्रीए सत्ता शर्मा मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top