CRIME

प्रयागराज: खुद को गोली मारकर बीडीसी सदस्य ने की आत्महत्या

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में हुई वारदात के बाद पहुंची पुलिस का छाया चित्र

प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम लोहदी गांव के बीडीसी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना के लोहदी गांव निवासी दीपक पांडेय 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। बुधवार की शाम पुलिस को सूचना दी गई कि वह घर के अन्दर लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले बीडीसी के खिलाफ करछना थाने में कोई तहरीर दी गई थी, जिसके संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था, जहां से वापस लौटने के बाद यह वारदात हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top