धर्मशाला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए एचपीसीए पुरुष सीनियर टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई। टीम की कमान अंकुश बैंस को दी गई है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की टीम में एकांत सेन हमीरपुर, मृदुल सुरोच हमीरपुर, अर्पित गुलेरिया कांगड़ा, इनेश महाजन कांगड़ा, वैभव अरोड़ा किन्नौर, रवि ठाकुर लाहुल स्पिति, आर्यमन सिंह, पुखराज मान, मयंक डागर शिमला, नवीन कंवर शिमला, निखिल गंगटा शिमला, राहुल चौहान शिमला, दिवेश शर्मा सोलन, विपिन शर्मा सोलन, अमनप्रीत सिंह ऊना, अंकुश बैंस ऊना शामिल हैं। इसके अलावा वीआरवी सिंह मुख्य कोच, शकुन सैनी सहायक प्रशिक्षक, अशीम नारंग फील्डिंग कोच, सौरव ठाकुर फिजियो, जरनैल सिंह ट्रेनर, अंकित अरोरा वीडियो विश्लेषक, ब्रजेश शर्मा मसाजर, पुनित सैनी, भूपेश्वर तथा विवेक धीमान प्रबंधक शामिल हैं।
हिमाचल पहले मैच में पंजाब के साथ भिड़ेगा
वहीं प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश और पंजाब 26 नवंबर को, हिमाचल प्रदेश और सर्विसेज 28 नवंबर को, हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा 30 नवंबर को, हिमाचल प्रदेश और बंगाल 2 दिसंबर को, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा 4 दिसंबर को, हिमाचल प्रदेश बनाम गुजरात 6 दिसंबर को तथा हिमाचल प्रदेश बनाम पांडिचेरी 8 दिसंबर को आमने सामने होंगे। सभी मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया