
खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल डॉक्टर्स डे और भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र रॉय की 143वीं जयंती के अवसर पर आईआईटी खड़गपुर ने देश के चिकित्सा क्षेत्र की दो महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो स्मारक संरचनाओं का अनावरण किया।
लाइफ साइंस बिल्डिंग परिसर में डॉ. बी. सी. रॉय की पूर्णाकार प्रतिमा का अनावरण किया गया। वे न केवल एक प्रख्यात चिकित्सक और स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में भी उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है। वहीं, मेडिकल कॉलेज एनेक्स परिसर में भारत की पहली महिला चिकित्सक डॉ. कादंबिनी गांगुली की अर्धप्रतिमा का अनावरण किया गया। इन दोनों मूर्तियों के माध्यम से संस्थान ने उन आदर्शों को श्रद्धांजलि दी है, जिन्होंने भारत की चिकित्सा और सामाजिक सुधार की दिशा को नई दिशा दी।
इस विशेष समारोह में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती, उपनिदेशक प्रो. रिंतु बनर्जी, डॉ. बी. सी. रॉय मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डीन प्रो. सौमेन दास समेत अन्य वरिष्ठ डीन, प्रोफेसर, संस्थान के कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। इस अवसर पर दोनों चिकित्सा दिग्गजों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने कहा कि डॉ. बी. सी. रॉय और डॉ. कादंबिनी गांगुली के योगदान हमें यह याद दिलाते हैं कि चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक नेतृत्व में परिवर्तनकारी शक्ति होती है। डॉक्टर्स डे के इस अवसर पर आईआईटी खड़गपुर मानव स्वास्थ्य को लेकर अनुसंधान, नवाचार और समावेशी चिकित्सा शिक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराता है। ये मूर्तियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी।
यह आयोजन संस्थान की उस सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें विज्ञान, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को एक साथ जोड़ते हुए एक समावेशी और संवेदनशील भारत की परिकल्पना की जाती है—जिसका दर्शन डॉ. बी. सी. रॉय और डॉ. कादंबिनी गांगुली के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
