Uttar Pradesh

बीबीएयू ने रचा इतिहास: स्टैनफोर्ड की टॉप दो वैज्ञानिकों की सूची में स्थान

बीबीएयू से जुड़ी फोटो

-इंडियन रिसर्च साइटेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित

लखनऊ, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने शोध क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की विश्व-प्रसिद्ध टॉप दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची स्रोत बीबीएयू के 15 संकाय सदस्य शामिल किए गए हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी डाॅ. रचना गंगवार ने बताया कि सम्मानित वैज्ञानिकों की सूची में प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, प्रो. राम चंद्र, डॉ. जयशंकर सिंह, डॉ. राम नरेश भार्गव, प्रो. बी.सी. यादव, प्रो. बी. एस. भदौरिया, प्रो. देवेश कुमार, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. आदित्य खानपरिया, डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. मुकेश कुमार अवस्थी तथा तीन अन्य शामिल हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर भी बीबीएयू को क्लैरिवेट इंडियन रिसर्च एक्सीलेंस–साइटेशन अवार्ड 2025(केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन संस्थानों को प्रदान किया जाता है जिनका शोध-प्रकाशन और संदर्भ प्रदर्शन असाधारण होता है। इस उपलब्धि ने बीबीएयू को भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थापित किया है।

अपने शैक्षणिक वातावरण को और समृद्ध करने के लिए, बीबीएयू ने एमिनेंट लेक्चर सीरीज़ की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ विद्वानों को आमंत्रित किया जा रहा है।

नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कुलपति प्रो.आर.के. मित्तल ने समाजोपयोगी शोध परियोजनाओं के लिए इंट्राम्यूरल ग्रांट देने की घोषणा की है जिससे अध्यापक और विद्यार्थी आत्मनिर्भर भारत के मिशन में योगदान कर सकें।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top