Jammu & Kashmir

बठिंडी पुलिस ने अपहरण-स्नैचिंग मामला सुलझाया

जम्मू,, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

जम्मू पुलिस (साउथ ज़ोन) ने अपहरण और स्नैचिंग के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पोस्ट बठिंडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटा गया वाहन भी बरामद किया।

10 सितंबर को शफ़ीक़ अहमद पुत्र ग़ुलाम रसूल निवासी डेंजरपोरा, बारामुला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह सेब से भरा लोड कैरियर लेकर कश्मीर से जम्मू जा रहे थे, तो वे वेव मॉल के सामने गलत रास्ते पर चले गए। इसी दौरान दो अज्ञात युवक आए और उनसे गाड़ी की चाबी छीन ली। उन्होंने चालक को जबरन बंधक बनाकर बरमिनी सुजवान ले गए, हालांकि पीड़ित किसी तरह से भाग निकला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शिकायत मिलते ही पुलिस पोस्ट बठिंडी ने पीएस बही फोर्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान ज़ाकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी करयानी तालाब, नरवाल बाला और राहुल कुमार उर्फ अंकुश पुत्र अशोक कुमार निवासी नरवाल मिस्त्री मोहल्ला जम्मू के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन भी बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top