HimachalPradesh

सिरमौर में माजरा क्षेत्र में बाता नदी ने कई बीघा उपजाऊ भूमि बही, कई घरों पर संकट

सिरमौर में माजरा क्षेत्र में बाता नदी ने कई बीघा उपजाऊ भूमि बहाई ,कई घरों पर संकट

नाहन, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में तहसील माजरा में बाता नदी उफान पर है और भरी नुकसान पहुंचा रही है। नदी ने तटीय बांध क्षतिग्रस्त कर दिए हैं और नायब तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे हैं। नदी तटीयबांध टूटने से लोगों को घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा माजरा उप तहसील माजरा के नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना के बाद निर्देश दिए।

गांव निकला सेन वाला में बता नदी के कटाव में नदी का तटीय कारण बांध पूरी तरह तोड़ दिया हैं यदि ऊपरी इलाकों में तेज बारिश हुई तो कभी भी लगभग 22 घर 800 बीघा जमीन पशु और ग्रामीण को जल मग्न होने का खतरा बढ़ सकता हैं।

स्थानीय लोगो ने बताया कि रात्रि नदी में तेज पानी आने से तटीयकरण बांध टूटने से गांव को खतरा पैदा हो गया है एसडीएम पांवटा को भी अवगत करवाया चुके है ग्रामीण नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं जल्द समाधान किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top