Jammu & Kashmir

बसोहली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लापता महिला को खोजकर उसके परिवार से मिलवाया

Basohli police traced the missing woman within 24 hours and reunited her with her family.

कठुआ 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने बसोहली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक लापता महिला का पता लगाकर उसके परिवार के सदस्यों से मिलवाया।

जनकारी के अनुसार बीते 10 अक्टूबर को राजकुमार पुत्र गंगा सिंह निवासी सिमनी हदात महानपुर जिला कठुआ नामक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन बसोहली में अपनी पत्नी ज्योति देवी, उम्र लगभग 33 वर्ष के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत प्राप्त होने पर बसोहली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और एसडीपीओ बसोहली की देखरेख में प्रभारी एसएचओ बसोहली पीएसआई स्वर्ण सिंह मन्हास के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बसोहली की एक टीम ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की। तकनीकी सहायता और समय पर मानवीय हस्तक्षेप की मदद से लापता महिला को बरामद किया गया।

सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उक्त लापता महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके अलावा गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top