Jammu & Kashmir

बसोहली विधायक ने महानपुर में लगाया जन शिकायत निवारण शिविर, आपदा पीड़ितों के खातों में डाली सहायता राशि

Basohli MLA organized a public grievance redressal camp in Mahanpur, deposited aid money in the accounts of disaster victims

कठुआ, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद स्थानीय लोगों को आ रही समस्याओं का जायजा लेने एवं शीघ्र समाधान के लिए बसोहली विधायक दर्शन सिंह ने शनिवार को महानपुर में एक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में नागरिकों ने विधायक के समक्ष बिजली, पेयजल, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, सड़क संपर्क और भारी बारिश के कारण सड़कों, घरों, फसलों और कृषि भूमि को हुए नुकसान से संबंधित अपनी माँगों और शिकायतों को रखा। जिसके बाद विधायक दर्शन सिंह ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में तेजी लाने, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवारें लगाने और जल्द से जल्द यातायात बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को उन गाँवों में सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जहाँ भूस्खलन के कारण मकान और कृषि भूमि खतरे में हैं।

विधायक ने तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी, एचडीओ, लोक निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारी के अतिरिक्त एईई जल शक्ति विभाग और बीडीओ को हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित परिवारों को निर्धारित मानदंडों के अनुसार समय पर राहत प्रदान की जा सके।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे राहत और पुनर्वास उपायों की भी समीक्षा की गई। विधायक ने जनता को आश्वासन दिया कि वह संकट की इस घड़ी में उनके साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। विधायक ने बताया कि एसडीआरएफ के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा 50 लाख रुपए प्राकृतिक आपदा से पीड़ित कई नागरिकों के खातों में सहायता राशि के रूप में डाल दिए गए हैं। बाद में महानपुर ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने विधायक से मुलाकात की और मांगों का ज्ञापन सौंपा।

विधायक ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों में टेंट तथा अन्य राहत सहायता सामग्री भी वितरित की। शिविर के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व सरपंच, प्रतिष्ठित नागरिक और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top