
औरैया, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में जनता महाविद्यालय अजीतमल में रविवार को क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में जिला स्तरीय बेसिक शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूरे दिन रोमांचक मुकाबलों के बीच बीएसए इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन टॉस कराकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरविंद राजपूत ने किया। प्रतियोगिता में जिले की चार टीमें शामिल हुई। इनमें अछल्दा, औरैया, अजीतमल तथा बीएसए इलेवन ने भाग लिया।
पहला मैच : अछल्दा बनाम औरैया
औरैया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए। जवाब में अछल्दा ने बेहतरीन खेल दिखाया और 91 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। मोहम्मद रिजवान ने 32 रन की शानदार पारी खेली, जबकि विकास मिश्रा ने 5 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब पाया।
दूसरा मैच : अजीतमल बनाम बीएसए इलेवन
बीएसए इलेवन ने पहले बल्लेबाजी कर 82 रन बनाए। अजीतमल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 84 रन बनाकर जीत हासिल की। ललित सिंह ने मात्र 11 गेंदों पर 37 रन ठोककर दर्शकों का दिल जीत लिया और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।
फाइनल मुकाबला : अछल्दा बनाम बीएसए इलेवन
फाइनल में अछल्दा ने पहले खेलते हुए 128 रन बनाए। रवि यादव और पुष्पेंद्र ने 37 और 33 रन का योगदान दिया। जवाब में बीएसए इलेवन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 13 ओवर में 130 रन ठोककर जीत हासिल कर ली। ललित कुमार ने एक ही ओवर में 32 रन बनाए, जबकि प्रबल प्रताप ने 5 छक्के जड़कर मैदान में रोमांच भर दिया।
बेस्ट बॉलर का पुरस्कार ललित कुमार को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज़ विकास मिश्रा बने। रेफरी की भूमिका प्रबल प्रताप और मुकेश यादव ने निभाई, वहीं कमेंट्री राहुल तिवारी और कमल ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अरविंद राजपूत और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे रहे। आयोजन को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती औरैया अध्यक्ष नीरज राजपूत और ओलंपिक संघ महासचिव मनीष मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
