Madhya Pradesh

बड़वानीः पोषण क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ

बड़वानीः पोषण क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ

बड़वानी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में कुपोषण को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत मंगलवार को जिले की प्रभारी कलेक्टर काजल जावला द्वारा ब्लॉक पाटी के उप स्वास्थ्य केंद्र लिम्बी में “पोषण क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर काजल जावला ने उपस्थित अधिकारियों को परियोजना के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुरेख जमरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी रतन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि जिले में कुपोषण को कम करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अंतरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से यह पायलट प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है। परियोजना के अंतर्गत बड़वानी जिले के दो विकासखंड पानसेमल और पाटी में 0-5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की पहचान आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से की जाएगी। प्रत्येक माह प्रथम मंगलवार को आयोजित टीकाकरण सत्र में चिह्नांकित कुपोषित बच्चों को संबंधित एचडब्ल्यूसी केंद्र पर स्वास्थ्य जांच हेतु लाया जाएगा। मेडिकल कॉम्प्लिकेटेड सेम बच्चों को गाइडलाइन के अनुसार एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा, वहीं नॉन-मेडिकल कॉम्प्लिकेटेड बच्चों को सी-सेम में दर्ज कर 12 सप्ताह तक नियमित फॉलो-अप किया जाएगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज खन्ना, अंतरा फाउंडेशन से सफदर अफ्फाक एवं शुभम मिश्रा को इस कार्यक्रम की गहन मॉनिटरिंग एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर विकासखंड पाटी के डीसीएम अशोक कनाडे , सीडीपीओ प्रकाश, राजू मिश्रा, कुलदीप, प्रतिक सहित स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने संबंधित बीएमओ एवं सीडीपीओ को पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top