
जोधपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मूतवी की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार के मद्देनजर रेलवे प्रशासन द्वारा बुधवार को बाड़मेर से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन रास्ते के 35 स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04818 बाड़मेर-जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल ट्रेन का बुधवार को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालन से जम्मू की ओर जाने वाली यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 04818, बाड़मेर से बुधवार दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3.30 बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंच जाएगी। एक तरफा स्पेशल ट्रेन मार्ग के बायतू, बालोतरा, समदडी, दुंदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाडी, अस्थल बोहर, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालन्धर सिटी, टाडा उडमुड, पठानकोट कैंट, हीरानगर व साम्बा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जोधपुर मंडल के इन स्टेशनों से गुजरेगी
ट्रेन आठ अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर बायतु स्टेशन पर 1.12 बजे आगमन व 1.14 प्रस्थान, बालोतरा 2 बजे आगमन 2.05 प्रस्थान, समदड़ी 2.25 आगमन 2.30 प्रस्थान, दुंदाड़ा 3 बजे आगमन 3.02 प्रस्थान, लूनी 3.30 आगमन 3.33 प्रस्थान, जोधपुर स्टेशन पर 4.40 आगमन 4.50 प्रस्थान, मेड़ता रोड पर शाम 6.30 आगमन 6.35 प्रस्थान, डेगाना पर 7.10 आगमन 7.13 प्रस्थान, मकराना 7.45 आगमन 7.48 प्रस्थान, कुचामन सिटी रात 8.02 आगमन 8.04 प्रस्थान, नावा सिटी 8.20 आगमन 8.22 प्रस्थान व फुलेरा स्टेशन पर रात्रि 9.58 बजे आगमन कर 10 बजे रेनवाल प्रस्थान कर जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
