
सोनीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) अमित कुमार ने जिले के पुलिस विभाग में लंबे समय तक
सेवाएं देने वाले पांच कर्मचारियों को उनके सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को भावभीनी
विदाई दी। कल्याण शाखा में आयोजित इस समारोह में निरीक्षक जसमेर, लाईन अधिकारी, पुलिस
प्रवक्ता, प्रवाचक आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
समारोह
में दो निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, एक सिपाही और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सम्मानपूर्वक
विदाई दी गई। सभी ने इन कर्मियों के वर्षों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते
हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त
अमित कुमार ने कहा कि पुलिस सेवा त्याग, अनुशासन और जनसेवा का प्रतीक है। सेवानिवृत्त
कर्मचारी अपने अनुभवों के आधार पर समाज को मार्गदर्शन देते रहें।
कल्याण
शाखा में तैनात निरीक्षक जसमेर ने बताया कि सेवानिवृत्त होने वालों में निरीक्षक हरेन्द्र,
निरीक्षक रामरतन, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, सिपाही सतपाल सिंह तथा जल वाहक फूल कुमार
शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते
हुए विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। कार्यक्रम
में सहायक पुलिस आयुक्त अमित कुमार ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मान चिन्ह
और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें आगे
के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे समाज सेवा की भावना को इसी प्रकार बनाए
रखें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
