Uttar Pradesh

आआपा का 16 सदस्यीय दल सात अक्टूबर को जाएगा बरेली

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का फोटो।

लखनऊ, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आम आदमी पार्टी का 16 सदस्यीय जांच दल बरेली में बीते दिनों हुए हिंसा मामले की जांच करने जाएगा। इस दल में प्रदेश और प्रांत स्तर के कई वरिष्ठ नेता तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जानकारी रविवार को उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बयान जारी कर दिया।

उन्होंने बरेली की घटना को सोची समझी साजिश बताया है। कहा कि सरकार ने दरअसल बरेली की घटना, बेरोजगारी, छात्रों का लद्दाख, उत्तराखंड में हुए आंदोलनों जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बरेली की हालिया घटना की गहन जांच के लिए 7 अक्टूबर (मंगलवार) को 16 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। यह प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल का दौरा करेगा, पीड़ित परिवारों से मिलेगा और वस्तुस्थिति का विस्तृत जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा।

इस 16 सदस्यीय जांच दल में प्रदेश और प्रांत स्तर के कई वरिष्ठ नेता तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इनमें दिलीप पांडे(प्रदेश सह प्रभारी), सोमेंद्र ढाका(पश्चिम प्रांत अध्यक्ष), मो. हैदर(रुहेलखंड प्रांत अध्यक्ष), इमरान लतीफ(बौद्ध प्रांत अध्यक्ष), नदीम अशरफ जायसी(रुहेलखंड प्रांत प्रभारी), सरबजीत सिंह मक्कड़(अयोध्या प्रांत प्रभारी), नीलम यादव(महिला विंग अध्यक्ष), डॉ. छवि यादव(पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), पंकज अवाना(यूथ विंग अध्यक्ष), कमांडो अशोक(किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष), फैसल खान लाला(प्रदेश प्रवक्ता), अंसार अहमद(रामपुर जिलाध्यक्ष), सुनीता गंगवार(रुहेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष), जनक प्रसाद(तिरंगा शाखा प्रमुख), राम सिंह मौर्या(बरेली जिलाध्यक्ष), विनय सिंह(पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष) हैं। यह प्रतिनिधिमंडल 7 अक्टूबर को बरेली पहुंचकर स्थल निरीक्षण करेगा, स्थानीय नागरिकों एवं पीड़ित परिवारों से वार्ता कर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top