CRIME

बरेली : पुलिस ने मुठभेड़ में दुष्कर्म के आरोपित काे उसके साथी संग दबाेचा

घायल आरोपित को ले जाती पुलिस

बरेली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना आंवला क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपित और उसका साथी घायल हुआ है। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बुधवार काे यह बताया कि मनाैना निवासी शानू और उसके साथी आरिफ पुलिस की गाेली से घायल हुए। बदायूं की एक महिला ने आरोप लगाया था कि इंस्टाग्राम पर शानू से उसकी दोस्ती हुई। आरोपित ने अपना नाम शनि बताकर बिरादरी का बताया और विश्वास में लिया। 9 सितंबर को महिला मनौना धाम घूमने आई थी, तभी शानू अपने साथी आरिफ की कार से वहां पहुंचा और उसे बिसौली रोड ले गया। वहां शानू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर थाना आंवला में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ आंवला व थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच की और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।

मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित रेवती मोड़ पर फरार होने की फिराक में है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एसपी साउथ ने बताया कि पीड़िता के साथ घटित घटना बेहद गंभीर थी। इसी कारण आरोपितों की गिरफ्तारी प्राथमिकता में रखी गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपित घायल हुए हैं। उनके कब्जे से असलहे और कार बरामद की गई है।

———

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top