CRIME

बरेली पुलिस ने चेकिंग में ट्रक समेत दाे तस्कराें काे पकड़ा, 153.69 किलो गांजा जब्त

गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए जब्त माल के साथ पुलिस टीम।

बरेली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के भमोरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिराेह का पर्दाफाश करते हुए 153.69 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस नेटवर्क से जुड़े दो मुख्य आरोपित राकेश यादव और फरमान फरार हैं। बरामद गांजा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार रात रम्पुरा–विशारतगंज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान रम्पुरा तिराहे की ओर से आ रहा एक ट्रक संदिग्ध दिखा। पुलिस को देखकर ड्राइवर और हेल्पर घबरा गए। ट्रक काे सड़क पर रोककर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकाें काे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान रामपुर निवासी आलम उर्फ अकरम (22) और इस्लाम खां (55) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से गांजा, मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल ट्रक बरामद कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे फरमान के ट्रक पर काम करते थे। राकेश यादव व फरमान ने 40 हजार रुपये में उड़ीसा से बिसौली तक गांजा पहुंचाने की डील की थी, जहां से माल दिल्ली भेजा जाना था। हाईवे पर कड़ी चेकिंग के कारण वे लोकल मार्ग से निकल रहे थे, तभी भमोरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

एसपी ने बताया कि अकरम और इस्लाम अशिक्षित हैं और पैसों के लालच में तस्करी में शामिल हुए। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।———————–

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार