– फतेहपुर के डिप्टी जेलर हमीरपुर में तैनात
हमीरपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में निलंबित हुए जेलर और डिप्टी जेलर के स्थान पर जाँच के दौरान बरेली के जेलर और फतेहपुर के डिप्टी जेलर तैनात किए गए है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर वार्ड निवासी अनिल कुमार द्विवेदी एससीएसटी के दस साल पुराने मामले में बीते 11 सितंबर को न्यायालय पेशी पर गए थे, जहाँ से उसे जिला कारागार भेज दिया गया था। जेल में कैंटीन से अधिक दामों पर गुटखा मिलने के विरोध में उसके साथ मारपीट की गई। समय पर इलाज ना मिलने पर बीते रविवार को उसकी मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने हंगामा काटा था। मृतक की पत्नी की मांगों का आश्वासन मिलने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया था। इस घटना में जेलर जेपी चंदीला,डिप्टी जेलर संगेश कुमार व पुलिस कर्मी अनिल यादव, तीन लम्बरदार दीपक, दिलीप, शफी मुहम्मद, राइटर विनय सिंह व एक अज्ञात के विरुद्ध सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। तत्कालीन जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया था। अब उनके स्थान पर जाँच के दौरान तक बरेली से जेलर आनंद कुमार को तीन माह के लिए और फतेहपुर से डिप्टी जेलर केपी सिंह को तीन दिन के लिए हमीरपुर जिला कारागार में तैनात किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
