CRIME

बरेली : पति के हाथाें पत्नी को मरवाने वाली प्रेमिका गिरफ्तार

हत्या की साजिश रचने वाली मन्नत को हिरासत में ले जाती पुलिस टीम।

– पत्नी की हत्या में पहले जेल भेजा चुका आराेपित पति

बरेली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जेिले की आंवला काेतवाली पुलिस ने शुक्रवार काे अमरवती हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आराेपित की प्रेमिका काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि प्रेमिका ने आराेपित पर दबाव बनाया था कि यदि मुझे रखना है ताे अपनी पत्नी काे रास्ते से हटाना हाेगा। पत्नी के रहते हुए वह उसके साथ नहीं रहेगी। प्रेमिका के कहने पर ही आराेपित ने अपनी पत्नी की हत्या की थी। वह पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना बीती बुधवार रात बरेली-बदायूं सीमा पर ग्राम कंथरी के पास की है। बदायूं के बजीरगंज क्षेत्र के गांव ब्यौली निवासी ओमसरन ने अपनी पत्नी अमरवती की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह खुद ही थाने पहुंचा और लूट की झूठी कहानी गढ़ दी। उसने पुलिस से कहा कि बदमाशों ने उन्हें रोका, जेवरात और नकदी लूट ली। विरोध करने पर पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे इलाज के दौरान अमरवती की मौत हो गई।

पुलिस को शुरुआत में मामला लूट के दौरान हत्या का लगा। लेकिन जब घटनास्थल, बयान और मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ियां नजर आईं, तो पुलिस ने गहराई से जांच की। शक की सुई खुद पति पर घूम गई। कड़ाई से पूछताछ में ओमसरन ने हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली। उसने बताया कि उसका बीते छह माह से मन्नत नाम की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मन्नत पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। उसका अपने पति से विवाद चल रहा था और वह बरेली के करगैना इलाके में किराये के मकान में रह रही थी, जो ओमसरन ने ही दिलवाया था।

ओमसरन ने बताया कि मन्नत लगातार उस पर दबाव बना रही थी कि या तो वह पत्नी को छोड़ दे या फिर उसे। पत्नी को तलाक देने की बजाय उसने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनायी और इसके तहत वारदात काे अंजाम दे डाला। पुलिस आराेपित ओमसरन काे गिरफ्तारी के बाद उसकी प्रेमिका मन्नत की तलाश में थी। एक सूचना के बाद पुलिस ने प्रेमिका मन्नत को करगैना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने भी अपना जुर्म स्वीकार किया और कहा कि उसे डर था कि कहीं ओमसरन उसे भी धोखा न दे, इसलिए उसने पत्नी को हटाने का दबाव बनाया था।

एसपी देहात ने बताया कि महिला अमरवती की हत्या उसके पति ओमसरन ने अपनी प्रेमिका के दबाव में आकर की थी।आराेपित पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिसियां कार्रवाई के आद आराेपित की प्रेमिका मन्नत काे जेल भेजा गया है।

————

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top