CRIME

बरेली: बुजुर्ग महिला का कमरे में मिला खून से सना शव, हत्या की आशंका

हमीरपुर गांव में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत की जांच करते एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ द्वितीय सोनाली मिश्रा व सीबीगंज थाना पुलिस।

बरेली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में सीबीगंज थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में सोमवार काे बुजुर्ग महिला का शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ द्वितीय सोनाली मिश्रा, थाना सीबीगंज पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने घर का बारीकी से मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना को हत्या से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिटी ने बताया कि हमीरपुर गांव निवासी 75 वर्षीय प्राणी देवी घर में अकेली रहती थीं। सुबह करीब आठ बजे भतीजे की पत्नी रोज की तरह उन्हें जगाने पहुंची तो दरवाजा खोलते ही अंदर खून फैला देखा और उसने आसपड़ोस के लोगों को बुलाया। बुजुर्ग महिला की लाश कमरे में पाये जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घर का बारीकी से मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, प्राणी देवी की कोई संतान नहीं थी और वह अकेले ही रहती थीं। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। प्रारम्भिक जांच में मौके से कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी। सभी पहलुओं पर गम्भीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

—————–

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top