बरेली, 09 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में गुरुवार तड़के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भोजीपुरा थाना पुलिस की सयुंक्त टीम से एक लाख रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से घायल बदमाश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसका एक साथी फरार है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर के रूप में हुई है। वह थाना बिथरी में एक पुजारी की हत्या और डकैती में शामिल था। उसकी लोकेशन आज बरेली क्षेत्र में मिली। पुलिस ने बाइक सवार उसे और उसके साथी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपित पर 7 जिलों में 19 मुकदमे थे दर्ज। उसके पास से एक पिस्टल और 17 कारतूस और 28 हजार रुपये समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।
विस्तृत खबर थाेड़ी देर में
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
