
सोनीपत, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत संसदीय क्षेत्र के हजारों
दैनिक रेल यात्रियों को रोजाना सफर के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता
है। इन समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल
बड़ोली ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने
यात्रियों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान की अपील की।
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल
बड़ोली ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सोनीपत संसदीय क्षेत्र के दैनिक
रेल यात्रियों की प्रमुख समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 25 से 30 हजार
यात्री सोनीपत से दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, जो किफायती और सुरक्षित माध्यम मानते
हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी उन्हें कठिनाइयों में डालती है।
होशियारपुर एक्सप्रेस 11905, सचखंड
एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और हीराकुंड एक्सप्रेस का सोनीपत में ठहराव, गीता
जयंती ट्रेन का गन्नौर में अप और डाउन ठहराव, महिला स्पेशल ट्रेन में पुरुषों के लिए
अलग डिब्बा जोड़ा जाए, गन्नौर स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज और दोपहिया वाहनों के लिए पुल
बने, हिमालय क्वीन को दोबारा शुरू किया जाए, पुरानी सब्जी मंडी स्टेशन पर सुपरफास्ट
ट्रेन 12459 का ठहराव, दिल्ली से पानीपत के बीच 8:50 से 10:00 बजे तक पैसेंजर ट्रेन
चलाई जाए, जींद से सोनीपत आने वाली ट्रेन 74029 को दिल्ली तक बढ़ाया जाए, सोनीपत से
दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दोबारा शुरू किया जाए, गरीब रथ गाड़ी 12484 का गोहाना
में ठहराव किया जाए। बड़ौली ने कहा कि इन समस्याओं का
शीघ्र समाधान होने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था
बेहतर होगी। रेल मंत्री ने मांगों पर विचार का आश्वासन दिया और जल्द कार्रवाई का भरोसा
दिलाया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
