नाहन, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां नैनाटिक्कर-ढंगयार सड़क पर किला कलांच के समीप बरातियों की एक कार गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा वीरवार सुबह 9:00 बजे के आसपास पेश आया। इस कार में सवार 5 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से तीनों घायलों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोलन जिला के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से एक बरात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी।
जब बरात नैनाटिक्कर-ढंगयार सड़क पर निकली तो किला कलांच के समीप कार नंबर एचपी 11ए 3859 अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में वीरेंद्र दत्त और लीला दत्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों में गाड़ी चालक केशव, जयदेव और कमलचंद शामिल है। इसमें जयदेव और केशव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
उधर, पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी पुलिस जय सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
