बारामुला , 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नशे के खिलाफ निरंतर अभियान के तहत बारामुला पुलिस ने तंगमार्ग के ड्रंग क्रॉसिंग पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रफीक अहमद मीर पुत्र अब्दुल मजीद मीर निवासी कांपोरा तंगमार्ग के रूप में की गई है। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम चरस जैसी पदार्थ बरामद हुई।
इस मामले में थाना तंगमार्ग में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है।
बारामुला पुलिस ने जिले को नशे की लत से मुक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और जनता से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रों में नशा तस्करी या किसी भी अन्य असामाजिक गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
